पैरों में फेलने वाले कुछ मुख्य संक्रमण रोग जरुर पढ़े (www.nuswami.com)
QUICK BITES
v पैरों की सफाई संक्रमण से बचाती है आपको।
v पैरों में संक्रमण के मुख्य प्रकार
बदलते मोसम की वजह से हमारे शरीर को बहुत सारी मोसम समन्धित बीमारियों का सामना करना पड़ता है जिससे हमारे पेरो को भी बहुत नुकसान होता है मोसमी बदलाव के कारण हमारे पेरो में जलन होने लगती है जो ज्यादातर मामलो में गर्मी के मोसम में होती है सर्दी के करण पेरो का फटना या बरसात में पेरो में अंगुलियों के बिच में चमड़ी का गलना आदि होने लगते है जिस से हमे चलने में बहुत ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्‍हें आजमाकर आप पैरों में होने वाले संक्रमण से बचे रहेंगे।

पैरों में संक्रमण के मुख्य प्रकार :-

पैरों के प्रति लापरवाही आपके पैरों में संक्रमण का कारण बन सकती हैं। पैरों का संक्रमण निम्‍नलिखित प्रकार का होता है। जो हम आप को निचे विस्तार से बताने जा रहे है

रिंगवर्म :-

रिंगवर्म एक प्रकार के फंगस से होने वाली परेशानी है जो पैरों में छल्‍लेदार आकार का होने वाला संक्रमण है। इसमें पैरों की त्‍वचा कठोर और लाल हो जाती है। साथ ही इस तरह के संक्रमण से पेरो में बहुत ज्यादा खुजली भी होती है।

नाखूनों का संक्रमण :-

नाखुनो का संक्रमण मुख्यतौर पर बरसात के पानी में ज्‍यादा समय तक पैर रहने से होता है। और इसे नेल इन्‍फेक्‍शन के भी नाम से जाना जाता है नेल इन्‍फेक्‍शन में नाखुनो में खुजली आना नाखुनो का लाल होना और साथ ही नाखुनो में सुजन भी आने लगती है
पैरों में फेलने वाले कुछ मुख्य संक्रमण रोग जरुर पढ़े (www.nuswami.com)

एक्जिमा :-

दोस्तों एक्जिमा की बीमारी में पैर की त्वचा बहुत ज्यादा कठोर हो जाती है और पेरो की त्वचा पपड़ी की तरह से पेरो से उतरने लगती है एक्जिमा की समस्‍या वैक्‍टीरिया के कारण होती है। इससे पेरो में बहुत ज्यादा खुजली आने लगती है एक्जिमा की समस्‍या में ज्यादा लापरवाही नहीं करनी चाहिए और जल्‍द से जल्‍द डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :-सिर्फ 5 मिनटों में फटी एड़िया ठीक करता है यह हींग का नुस्खा जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें :-10 मिनट में सिर की खुजली से राहत दिलायेगा ये घरेलू नुस्खा

नियमित रूप से पैरों की सफाई करें :-

दोस्तों इस भाग दोड़ वाली जिन्दगी में हम अपने शरीर का भी ख्याल रखना भूल जाते है जिस से हमे बाद में बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है इस लिए हमे अपनी जिंदगी मे से कुछ समय हमारे शरीर को जरुर देन चाहिये जिस से हमे बाद में कोई परेशानी न उठानी पड़े इसी के साथ हमे अपने पेरो का भी ख्याल रखना चाहिए और नियमित रूप से पेरो की सफाई करनी चाहिए जिससे की हमारे पैर स्वस्थ रहे