दांत के कीड़ों को 5 मिनट में ठीक करते हैं ये आसान घरेलु उपायदांत के कीड़ों को 5 मिनट में ठीक करते हैं ये आसान घरेलु उपाय

दांतों मेंकीड़ा लगने से दांतों में बहुत दर्द होने लगता है और दांतों का कीड़ा दांतों की उपरी परत को नही नष्ट कर देता है  दोस्तों दांतों में कीड़ा लगने की मुख्य वजह मुह की सफाई ठीक से न होना है अगर आप बार बार कुछ ना कुछ चीजे खाते है और फिर मुह की सफाई नही करते है तब दांतों में कीड़ा लगने की सम्भावना बहुत ज्यादा होती है इसके आलावा अगर आप चोइक्लेट क्रीम आदि मीठी चीजो का सेवन करने से भी दांतों में कीड़ा लग सकता है दांतों में कीड़ा लगने पर इसका इलाज अगर ठीक समय से न किया जाए तो ये कीड़े दांतों को खोखला कर देते हैं, जिससे दांत कमजोर हो जाते हैं और जल्दी गिर जाते हैं। दांतों के कीड़ों से कुछ घरेलू उपायों से आसानी से छुटकारा पा जा सकता है।
दांत के कीड़ों को 5 मिनट में ठीक करते हैं ये आसान घरेलु उपाय

हींग का प्रयोग :-
हींग का उपयोग कर के दांतों के कीड़े से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है अगर आप केवल एक सप्ताह हिंग का उपयोग करतेहै तो दांतों का कीड़ा दांतों से हमेसा के लिए ख़तम हो जाता है हिंग का इस्तेमाल करने के लिए एक गिलास पानी में दो चुटकी हिंग और दो चुटकी सेंधा नमक दल ले और अब इस पानी को आच्छी तरह से मिला ले और इस पानी को एक पतीले में डालकर गर्म कर के जब ये पानी हल्का गुनगुना हो जाये तब आप इस पानी दिन में दो से तिन बार कुल्ला कर सकते है जब आप कुल्ला कर रहे हो तो इस पानी को आप मुंह में 2-3 मिनट तक भरकर रखिए। इससे 10 मिनट में ही आपको दांतो के कीड़ों से राहत मिल जाएगी

दांत के कीड़ों को 5 मिनट में ठीक करते हैं ये आसान घरेलु उपाय

लौंग का इस्तेमाल करे :-
लौंग का उपयोग कर के दांतों का कीड़ा नष्ट किया जासकता है और अगर आप के दांतों में कीड़ो की वजह से बहुत दर्द हो रहा है तो आप तुरंत 3 से 4 लोग को बारीक़ पिस ले और उसमे 2 कालीमिर्च आधी चमच सदा नमक लेकर तीनो को मिलकर एक पावडर बना ले अब आप इस पावडर को कीड़ा लगे दांतों के ऊपर छिड़क ले और मुह में लार बनने दे फिर पांच मिनट के बाद आप उस लार को मुह से निकाल कर अच्छी तरह कुल्ला कर ले अगर आप यह औषधि का सेवन एक सप्ताह करते है तो आप के दांतों का कीड़ा मर जायेगा इसके आलावा अगर आप लौंग के तेल का भी दांतों के कीड़े वाली जगह पर करते है तो आप को आराम मिलेगा इसके अलावा लौंग के तेल में रूई भिगाकर कीड़े वाले दांत पर लगाने से भी कीड़े खत्म हो जाते हैं।