10 मिनट में सिर की खुजली से राहत दिलायेगा ये घरेलू नुस्खा

नमस्कार दोस्तों में आपका स्वागत करता हूं हमारे ब्लॉग nuswami हेल्थकेयर में,दोस्तो में इस पोस्ट में आप को 10 मिनट में सिर की खुजली से राहत पाने लिए रामबाण घरेलू उपाय के बारे में जानकारी दुगा,तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

 गर्मियों के दिनों में बहुत से लोगों में सर में खुजली कि समस्या हो जाती है सर में खुजली कि समस्या केवल गर्मी से ही नहीं होती बल्कि ज्यादा प्रदूषण के कारण सिर में खुजली की समस्या हो जाती है। और कई बार स्कैल्प पर फंगस, डैंड्रफ या गलत शैंपू के इस्तेमाल से भी ये समस्या हो सकती है। 
सर में खुजली से बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। या बार बार सर में खुजली करने से दूसरे लोगों के सामने खूब शर्मिन्दगी भी उठानी पड़ सकती है। तो दोस्तो अगर आप भी सर की खुजली से परेशान है तो आज के इस घरेलू इलाज को पढ़ने के बाद और बताए गए नुस्खों को इस्तेमाल करने के बाद आप को कभी भी सर की खुजली कि समस्या नहीं होगी। 

सिर की खुजली से राहत दिलाएेगे ये घरेलू नुस्खे:-


दोस्तों सर में खुजली कि समस्या से बचने के लिए आपको कोई भी महंगी दवाइयों के इस्तेमाल के बजाय आप गेंदे के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि गेंदे के फूल हानिकारक मुक्‍त कणों के खिलाफ रक्षा में मददगार फलकोनोइड्स की उच्‍च मात्रा होती है। इसके अलावा गेंदा का फूल एंटी-इंफ्लेमेंटरी, एंटीवायरल और एंटीबैक्‍टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। और ये सर की खुजली में बहुत ही उपयोगी होता है।

इस नुस्खे को बनाने की विधि:-

दोस्तों गेंदे का अर्क बनाने के लिए आपको निम्न वस्तुओं की जरूरत होगी आपको आधा नींबू 4 गेंदे के फूल 500 मिली लीटर पानी की आवश्यकता होगी सबसे पहले आपको गेंदे का अर्क बनाने के लिए एक पतीले में पानी ले और उसमें 4 गेंदे के फूल को भिगो दें और फिर इन्हें उबाल लें जब यह अच्छी तरह से उबल जाए तो आप एक छलनी से पानी को अलग छान लें और अब इस पानी में आप आधे नींबू के रस को मिला लेे और दोस्तों यह है आपका गेंदे का अर्क तैयार हो गया 

 गेंदे के फूलों के अर्क का कैसे इस्तेमाल करें:-

 दोस्तों आप गेंदे के फूलों के अर्क को रात्रि को सोने से पहले सिर में मसाज कर सकते हैं और फिर सुबह नहाते समय मसाज करें और फिर आधे घंटे के बाद सिर को अच्छे शैंपू या साबुन से धो लें आप हफ्ते में 7 दिन अपने सिर पर मसाज कर सकते हैं और यह आपको केवल 7 दिन प्रयोग करने पर ही असर दिखा देगा 
 तो दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक करें और अगर आप ऐसे ही हेल्थ से जुड़ी जानकारियां और टिप्स एंड ट्रिक्स हर रोज प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग www.nuswami.com को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ताकि हम जब भी कोई नई पोस्ट डालें तब आपको उसकी नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर मिल जाए और आप कोई भी हमारी पोस्ट मिस ना करें 
 !!धन्यवाद!!