सिर्फ 5 मिनटों में फटी एड़िया ठीक करता है यह हींग का नुस्खा जरूर पढ़ें।
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप दोस्तों आज का यह पोस्ट बहुत ही रोचक होगा क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में जानकारी देंगे जिसके इस्तेमाल से आपकी सिर्फ 5 मिनट में फटी एड़ियां ठीक हो जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं।
एड़िया फटने का मुख्य कारण बहुत ज्यादा समय तक धूल और मिट्टी पैरो के संपर्क में रहने से एड़ियां फटने लगती है और सर्दियों के समय में भी एड़ियां फटने की बहुत समस्याएं होती है एड़िया फटने से हमें चलने-फिरने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है चलते समय हमरे पैरों के तलवे में भयंकर दर्द होता है और खून भी निकलता है
सिर्फ 5 मिनटों में फटी एड़िया ठीक करता है यह हींग का नुस्खा जरूर पढ़ें।

एड़ी फटने के कुछ सामान्य कारण :-

  • नंगे पैर कठोर फर्श पर चलना
  • शरीर में खून की कमी होना
  • बहुत ज्यादा सर्दी या ठंड के संपर्क में रहना
  • धूल मिट्टी वाली स्थानों पर नंगे पैर चलना आदि

नुस्खा बनाने की विधि :-

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी आपको केवल एक बर्तन में नीम के तेल को डालना है और उसमें थोड़ा हीग डालना है फिर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लेना है

इस नुस्खे को कैसे उपयोग करें:-

दोस्तों इस नुस्खे का उपयोग आप रात के समय में कर सकते हैं आप रात को सोने से पहले अपने पैरों को पहले अच्छी तरह से धो लें फिर किसी साफ कपड़े से अपने पैरों को पूछ लें और फिर फटी हुई एड़ियों की जगह पर इस पेस्ट को लगा ले और पैरों में पॉलीथिन पहन कर सो जाएं और फिर सुबह है पैरों से पॉलीथिन निकाल कर एक टब में गुनगुना पानी डालें और हल्के हाथों से पैरों को साफ कर ले।
आप इस नुस्खे का उपयोग हफ्ते के सातों दिन कर सकते हैं और आपको इस नुस्खे का फायदा सिर्फ 5 दिनों में ही हो जाएगा।
तो दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इस पोस्ट को लाइक करें शेयर करें और अगर आप मजेदार चुटकुले कहानियां कविताएं पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
!!धन्यवाद!!